सह – सम्पादक/ आर के कश्यप
कुंदरकी। साइबर ठगी के मामले देश भर में प्रतिदिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं। एक और जहां शासन प्रशासन लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है वहीं दूसरी ओर साइबर ठग भी ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके अपना कर लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। कुंदरकी थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक नया ही मामला सामने आया है जहां पर साइबर ठग ने स्वयं को एक पुलिस अधिकारी बताते हुए थाना क्षेत्र निवासी नरेश कुमार पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम शिमलाठेर थाना कुंदरकी को बीती 18 जनवरी को कॉल किया। और उसे बताया कि उसके ऊपर गंभीर धाराओं में एक मामला पंजीकृत किया गया है। जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। और उसे पर मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कह कर उसे डराने धमकाने लगा और फिर उसे बचाने के नाम से कई ट्रांजैक्शन के माध्यम से 45000 रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी साइबर ठग पुलिस अधिकारी की यूनिफॉर्म पहने हुए उसे ढाई घंटे तक व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके डराता रहा। साइबर ठग ने पैसों की मांग करते समय 3 दिन के अंदर उसे पैसे वापस लौटा देने का आश्वासन भी दिया था। पीड़ित का कहना है कि उस दौरान उसे ठगी का एहसास नहीं हुआ लेकिन जब तीन दिन बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं आए तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद वह रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा और प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगा। पुलिस ने शिकायती पत्र प्राप्त होने पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।