पूर्व मंत्री आज़म खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म खां के खिलाफ अदालत में गवाही देने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी


जनपद रामपुर:-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

रामपुर में नदीम खां ने आरोप लगाया है कि उसे और उसकी मां को पूर्व मंत्री आज़म खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म खां के खिलाफ अदालत में गवाही देने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्हें 8 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 11 बजे रास्ते में रोका गया।

आरोप है कि नदीम खां और उनकी मां गवाही के लिए अदालत जा रहे थे तभी डिग्री कॉलेज के पास **राजू शम्सी** नामक व्यक्ति तीन-चार गुंडों के साथ आया और उन्हें जबरन रोका। आरोप है कि राजू शम्सी ने पिस्तौल निकालकर उनके सिर पर रख दी और धमकी दी कि यदि उन्होंने **आज़म खां** व **अब्दुल्ला आज़म खां** के खिलाफ गवाही दी तो पूरे घर को बम से उड़ा दिया जाएगा।

आरोप है कि राजू शम्सी ने कथित रूप से अपने थैले से एक हैंड ग्रेनेड निकालकर कहा कि यह आईएसआई एजेंट्स से लाया गया है और वह तुझे और तेरे घर को बम से उड़ा देगा। इस धमकी के कारण पीड़ित और उसकी मां बुरी तरह डर गए और अदालत में गवाही नहीं दे सके। महिला की तबीयत बिगड़ गई और शुगर 400 व बीपी 200 तक पहुंच गया। पीड़ित ने बताया कि पहले भी उसे कई बार धमकाया गया है और इस बार की धमकी ने उसे पूरी तरह डरा दिया।

नदीम खां ने मांग की है कि उसकी रिपोर्ट तत्काल दर्ज की जाए और उसे गवाह के रूप में न्यायालय में सुरक्षित रूप से पेश होने के लिए पुलिस सुरक्षा दी जाए.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!