बिलासपुर का काला सच: सूदखोर कैसे बने अरबपति, सड़कों से सेठ तक का सफर, हड़प लिए मकान और ज़िंदगिया


जनपद रामपुर:-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

बिलासपुर में सूदखोरी का गंदा खेल, जरूरतमंदों को जाल में फंसाकर घर-जमीन से बेघर कर रहे हैं ये लालची सुदखोर

बिलासपुर में इन दिनों सूदखोरी का खेल अपने चरम पर है। सड़कों पर आबारा घूमने  वाले कुछ लोग आज आलीशान बंगलों के मालिक बन बैठे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये सब हुआ है जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाकर।

बिलासपुर के ये सूदखोर अब सिर्फ ब्याज पर पैसा नहीं देते, बल्कि जरूरतमंदों की ज़िंदगी पर कब्जा जमा लेते हैं।

इन सूदखोरों का तरीका बेहद खतरनाक है। सबसे पहले ये “फाइल चार्ज” के नाम पर 10% से 20% तक रकम काट लेते हैं।

उदाहरण के तौर पर, अगर किसी जरूरतमंद ने 1 लाख रूपये उधार लिए, तो उसके हाथ में सिर्फ 70,000 से 80,000 रुपये ही आते हैं। लेकिन ब्याज पूरा 1 लाख रुपये पर देना पड़ता है।

कैसे करते हैं शोषण:

महीनेभर में मूलधन का आधा हिस्सा ब्याज के रूप में वसूलते हैं

बैंक की पासबुक, चेक बुक और एटीएम अपने पास रख लेते हैं

देर होने पर धमकी, मारपीट, और घर-जमीन कब्जाने जैसी हरकतें

कई मामलों में तो जान तक चली गई है

बिलासपुर में ऐसे कई परिवार हैं जो इन सूदखोरों के कारण बेघर हो चुके हैं। कई लोगों की मौत की भी खबरें सामने आई हैं, जो या तो मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर बैठे या फिर संदिग्ध परिस्थितियों में मारे गए।

अगर आप भी सुदखोरो से पीड़ित है तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!