जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी:-
शाहाबाद :-सैफनी थाना क्षेत्र में मन्द बुध्दि दलित बालिका के साथ हुई अमानवीय घटना के संबंध में जल्द से जल्द एवं सख्त कार्रवाई की मांग उच्च अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस से राधे श्याम राही ने की है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे राधेश्याम राही ने सैफनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत में दो दिन पहले मानसिक रूप से मन्द बुद्धि दलित बालिका गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाई गई । यह घटना न केवल अमानवीयता की पराकाष्ठा को दर्शाती है, बल्कि समाज की संवेदनहीनता और प्रशासन की लापरवाही का भी घोर उदाहरण भी पेश करती है।
राधेश्याम राही ने घटना की न्यायिक जांच एवं पीड़ित बालिका को एअरलिफ्ट के माध्यम से उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधा एवं विशेष देखभाल तत्काल उपलब्ध कराने व पीड़ित परिवार को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता तथा समुचित सुरक्षा प्रदान किए जाने व क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने की मांग की है।
राही ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज पीड़ित बालिका के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
और उच्च अधिकारियों से मामले की गंभीरता को देखते हुए। परिवार को न्याय देने की बात कही है।