जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
बिलासपुर :- जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर मे भाकियू अराजनैतिक ने कार्यकर्ताओं ने बेसहारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला भिजवाने आदि समस्याओं को लेकर तहसील में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समाधान कराने की मांग की।
गुरुवार को कार्यकर्ता संगठन के ब्लाक अध्यक्ष हरिशंकर यादव के नेतृत्व में तहसील भवन पहुंचे। जहां वे दरियां बिछाकर धरने पर बैठ गए और विभिन्न समस्याओं के विरोध में प्रदर्शन किया। बाद में एक शिष्ट मंडल ने उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की। ज्ञापन में विद्युत विभाग द्वारा मनमाने ढंग से ग्रामीणों के विद्युत बिजली बिल बनाएं जा रहे हैं। जिससे वह परेशान है। मामले की
जांच कर बिजली बिलों को सही कराने, पीपली व डंडिया के जंगल में हो रहे लकड़ी कटान को बंद कराने, पात्र व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड सूची में शामिल कराने, मंडी समिति में किसान से व्यापारी 60 किलो पर एक किलोग्राम की गेहूं की कटौती कर रहे हैं। साथ ही एक से डेढ़ प्रतिशत की नकद भुगतान पर सीडी के रूप में काटकर किसानों का भुगतान किया जा रहा है, जोकि पूरी तरह नियम विरुद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर समाधान कराएं जाने की मांग की। इस मौके पर अफजल अहमद, बृजपाल यादव, अफसर अली, नदीम अहमद, दानिश अली, राशिद अली, सद्दाम हुसैन, प्रेमपाल, अमर सिंह यादव, वीरपाल सिंह, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।