महिला का अश्लील फोटो तैयार कर पैसे मांगने के एक मामले में आरोपी गिरफ्तार


नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

फरीदाबाद,  : फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने महिला का अश्लील फोटो तैयार कर पैसे मांगने के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सैंट्रल में फरीदाबाद वासी महिला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके फोन पर एक मैसेज आया जिसमें सस्ता सामान खरीदने के लिए लिंक था। लिंक पर क्लिक करके के बाद उससे फोन के कुछ एक्सेस मांगे गये, जिनकी अनुमति उसके द्वारा दे दी गई, जिसके बाद उसके फोन के सभी एक्सेस ठगों को मिल गये और उन्होने शिकायतकर्ता के फोन से उसकी फोटो और कांटैक्ट नंबर चुरा लिये।जिसके दो दिन बाद शिकायतकर्ता के पास उसके व्हाट्सएप नंबर पर ठगों ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसके पास भेजे और उससे पैसे की मांग की और ठगों ने कहा कि अगर वह पैसे नही देगी तो उसकी अश्लील फोटो उसके जानकारों और रिस्तेदारों के पास भेज देगे। बदनामी के डर से शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 1,74,359/-रू ठगों के खाता में भेजे। ठगों की लगातार मांग से परेशान होकर महिला ने शिकायत साइबर थाना सैंट्रल में दी जिसपर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!