अनियंत्रित लकड़ी से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, चालक व परिचालक घायल


 

जनपद रामपुर:-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

 

बिलासपुर। हाईवे पर लकड़ी से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से

चालक और उसका परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ट्रक की चपेट में आने से एक चार पहिया वाहन बाल बाल बच गया। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर निवासी अल्ताफ अली पेशे से ट्रक चालक है। रविवार की तड़के वह परिचालक रिजवान अली के साथ अपने ट्रक में लकड़ी भरकर उसे मुरादाबाद से हल्द्वानी लेकर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित गांव खूंटाखेड़ा के निकट अचानक नींद की झपकी आ जाने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गई। साथ ही दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ट्रक हाईवे किनारे पलट गया। इस हादसे में चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने केबिन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रहा के ओवरलोड ट्रक ने आगे आगे चल रहे चार पहिया वाहन को अपनी चपेट में नहीं लिया। वर्ना यह हादसा गंभीर भी हो सकता था। आरोप लगाया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण हाईवे पर ओवरलोड वाहन तेज रफ्तार के साथ दौड़ते नजर आते हैं। ऐसे वाहन आए दिन हादसों का सबब भी बनते हैं। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!