जनपद रामपुर :-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
* जिला रामपुर में मिशन रोड सेफ्टी अभियान के अन्तर्गत रामपुर पुलिस व नगरपालिका की संयुक्त कार्यवाही से जनपद-रामपुर में थाना सिविल लाइंस क्षेत्रान्तर्गत शौकत अली रोड से 40 वर्ष बाद कब्जा हटवाया गया, 40-50 दुकानों के निर्माण को ध्वस्त कराकर यातायात को सुगम व सुचारु किया गया ।*
जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र के निर्देशन मे सिविल न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए रामपुर पुलिस व नगरपालिका द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सिविल लाइंस के मुख्य मार्ग को कब्जा मुक्त कराया गया जिससे वर्षों की ट्रैफिक समस्या का निदान हुआ । करीब 40- 45 वर्ष पहले बनाई गई इन दुकानों को ध्वस्त करने के लिए सिविल न्यायालय द्वारा आदेश दिए गए थे, जिसके परिणाम स्वरूप दुकानें ध्वस्त कराकर शहर में इस मार्ग से आवागमन को दुरुस्त बनाए रखने के लिए अब मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा । शहर का सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित विकास तथा आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा पुलिस-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सुगम व सुचारु यातायात का मतलब है कि सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से कोई भी चीज न रखी जाए जिससे यातायात बाधित हो ।
शहर में अतिक्रमण रहित यातायात सुनिश्चित करने के लिए, प्रशासन को अवैध दुकानों और रेहड़ियों को हटाने का अभियान चलाना चाहिए ।
अतिक्रमण रहित यातायात से शहर में यातायात जाम और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है ।
फुटपाथ पर अतिक्रमण न होने से लोग सुरक्षित और आसानी से पैदल चल सकते हैं ।
यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हैं और अतिक्रमण नहीं करते हैं, तो हम सभी के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात प्रणाली बना सकते हैं ।
अतिक्रमण रहित यातायात से शहर की सुंदरता और बेहतर छवि भी बनती है ।