राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ एवं ई-रिक्शा यूनियन लड़ेगा ई रिक्शा चालको के हक की लड़ाई 


जनपद रामपुर :-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

सह-सम्पादक/ आर के कश्यप

बिलासपुर :-  जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में रामपुर रोड स्थित कार्यालय पर  बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ई रिक्शाओं का रजिस्ट्रेशन किये जाने की प्रक्रिया पर गहन चर्चा हुई

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ प्रेम नरेश वाल्मीकि ने कहा कि *सभी ई रिक्शा चालकों को एक प्लेट फार्म पर आने* के सिद्धांत को लागू करते हुए संगठन कार्य करेगा और ई रिक्शा चालकों को उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूत करेगा उन्होंने बताया कि समय आ गया है कि अब जिले के सभी ई रिक्शा चालको को एक प्लेट फार्म पर आने का अभी नहीं तो कभी नहीं,, जिले में बहुत से रिक्शा चालक भय के माहौल में जी रहे हैं वह अपने अधिकारों के बारे में जागरूक नहीं है ऐसे में संगठन विश्वास दिलाता है कि संगठन प्रतेक वर्ग के ई रिक्शा चालक वा गरीब मज़लूम के साथ खड़ा है उनका शोषण व् उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा चालकों के अधिकारों को याद दिलाते हुए उनके हक की लड़ाई लड़ने को उनके बीच में आएगा जो गरीब मजलूमो के ई रिक्शा को अवैध घोषित कर सीज किया जा रहा हैं उन पर संगठन की ओर से मांग की जाती है कि उनकी वास्तविक जमीनी स्थिति को ध्यान में रखते हुऐ वह रिक्शा एकदम सीज न किए जाएं उनको लगभग 6 माह का समय दिया जाना चाहिए ताकि वह व्यवस्था बनाकर अपने आरटीओ से रजिस्टर्ड ई रिक्शे खरीद सकें जिससे कि गरीब रिक्शा चालक का रोजी रोजगार छीनने से बच सके उनके जीवन यापन के लिए मात्र ई रिक्शा ही साधन है,,

आज के समय में ई रिक्शा व्यापारियों की रीड है व समाज में लोगो के आवागमन का सबसे सस्ता और सुलभ साधन है, यह एक मिनी एम्बुलेंस का भी कार्य करती हैं,

हमारी ई-रिक्शा यूनियन गरीब रिक्शा चालकों को हर तरह की संभव मदद करने का प्रयास करेगी,,,,,, इसके बाद सभी ई रिक्शा चालक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम नरेश के नेतृत्व में ई रिक्शा चालकों कि समस्याओं को लेकर ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल को सौंपा वही पालिका अध्यक्ष ने विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह उच अधिकारियों से वार्ता करेंगे ,

इस अवसर पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ प्रेम नरेश वाल्मीकि, नगर अध्यक्ष अमानत माहीगीर, लक्ष्मण राठौर,संजय शर्मा, बाबू हसन, राजू सागर, शहजादे अली, परवेश वाल्मीकि, आसिम, रवि राज, खालिद, बब्लू चौधरी, विनोद राठौर, हनीफ, सोनू राठौर, मुकेश सागर, नत्थू लाल, शानेआलम, उमर अली, राहुल नरेश वाल्मीकि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!