गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने लाठी डंडों से किया मां बेटे को घायल


जनपद रामपुर :-

(नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी)

खजुरिया:- जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील के गांव उधमपुर में एक महिला और उसके बेटे को इसलिए पीट दिया गया क्योंकि उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया। घटना से गांव में तनाव का माहौल है, जबकि पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ितों का आरोप है कि सिर्फ विरोध जताने पर उन्हें लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

उधमपुर निवासी जसवंत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 मई को उसके घर के बाहर कुछ लोगों ने उनके बेटे और पत्नी को बेवजह अपशब्द कहने शुरू कर दिए। आरोप है कि गांव के ही सुरेंद्र, सीमा, रतनलाल और अनिकेत किसी पुरानी बात को लेकर विवाद खड़ा कर गाली-गलौज करने लगे।

जब जसवंत की पत्नी वीरवती और बेटा अशोक ने इस पर विरोध किया और शांत रहने को कहा, तो चारों आरोपी और ज़्यादा उग्र हो गए। आरोपियों ने लाठी-डंडे उठाकर मां-बेटे पर हमला बोल दिया।

मारपीट इतनी बेरहमी से की गई कि वीरवती और अशोक दोनों को शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल वीरवती ने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान बताया, “हमने सिर्फ गाली देने से मना किया था, पर उन्होंने हम पर ही हमला कर दिया। हमें नहीं मालूम था कि विरोध करना जानलेवा साबित हो जाएगा।”

परिवार का कहना है कि आरोपी अब भी गांव में खुले घूम रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

खजुरिया थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर धारा 323 (मारपीट), 504 (गाली-गलौज), 506 (धमकी) और 147/148 (गंभीर हमला और समूह हिंसा) के तहत एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद गांव में आपसी तनाव बढ़ गया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ व्यक्तिगत विवाद नहीं, बल्कि पुराने मनमुटाव का परिणाम हो सकता है। कई लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दिखाते हुए पंचायत में इंसाफ की माँग की

पीड़ित जसवंत का कहना है कि उन्हें पुलिस और प्रशासन से उम्मीद है कि इस मामले में सख्ती बरती जाएगी और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की माँग की है।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!