जनपद रामपुर:-
फरियादियों की समस्याओं का जल्द समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी
– नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी –
बिलासपुर । नए उप जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि फरियादियों की
समस्याओं का जल्द समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। एसडीएम ने कहा कि वह तहसील के नगरीय और ग्रामीण इलाकों के राजस्व और अन्य मामलों की जानकारी अधिकारियों से ले रहे हैं। इसके बाद सभी प्रकरणों की जांच
कर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि तहसील में तैनात अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार करें। शिकायत मिलने पर किसी को नहीं बख्शा जाएगा। अरुण कुमार मूल रूप से बागपत के रहने वाले हैं। वह पीसीएस अधिकारी हैं और अमरोहा से स्थानांतरित होकर जिला कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात थे। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने सोमवार शाम को अरुण कुमार को बिलासपुर का एसडीएम बनाया। साथ ही पूर्व एसडीएम अनुराग सिंह को जिला मुख्यालय में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। कार्यभार संभालने पर तहसील स्टाफ, अधिवक्ता और गणमान्य नागरिकों ने नए एसडीएम का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।