रामपुर। रविवार को किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लालू नगला में किसान यूनियन कार्यालय पर एकत्रित हुए और गांव में मच्छरों के आतंक से परेशान होकर मच्छर नाशक दवा का छिड़काव करने की मांग की इस अवसर पर पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा सरकार प्रतिवर्ष मच्छर नाशक दवा छिड़काव के लिए मलेरिया विभाग को करोड़ों रुपए का बजट देती है लेकिन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी उस दवा का समय रहते छिड़काव नहीं करते जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का आतंक हो जाता है इस समय पूरे जिले में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया टाइफाइड जैसे बुखार से सरकारी और प्राइवेट अस्पताल भरे पड़े हैं लेकिन मलेरिया विभाग इसका संज्ञान नहीं ले रहा और ग्रामीण क्षेत्रों में लार्वी साइड दवा का छिड़काव नहीं कर रहा है उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्दी ही दवा का छिड़काव नहीं कराया गया तो मलेरिया विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा पंचायत में अनस पाशा मोहम्मद फैसल आकिल मून अब्दुल कासिम एहतेशाम दिनेश कुमार मोहम्मद अर्श सानिब लाला विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

