नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में ऐसे कोई भी *प्राथमिक विद्यालय, जिनमें 50 या उससे अधिक* छात्र नामांकित हैं, उनका मर्जर (विलय) नहीं किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। पहले जिन स्कूलों का मर्जर किया गया था, उनकी समीक्षा की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो *उन्हें पुनः पूर्व स्थिति में बहाल किया जाएगा।*
शिक्षा मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि इस प्रक्रिया में किसी *शिक्षक का पद समाप्त नहीं किया जाएगा, और बच्चों की पढ़ाई पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।* सरकार का यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों और छात्रों को राहत देने वाला माना जा रहा है।