जनपद रामपुर👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
👉*जनपद रामपुर के 2,45,247 लाभार्थियों को मिलेगी किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त।*
उप कृषि निदेशक राम किशन ने बताया कि कृषि सूचना तंत्र के सुद्ढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय गोष्ठी का आयोजन 02 अगस्त, 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक कृषि विज्ञान केन्द्र धमौरा में किया जायेगा।
इस दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत जनपद रामपुर के 245247 लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का लाभ मिलेगा।
वाराणसी में माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र धमौरा के साथ ही सभी विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर कराया जायेगा।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे और उनके द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण व अन्य योजनाओं में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नामित किए हैं, जो जनपद स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र, धमोरा में तथा सभी विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करायेंगे।