भारतीय किसान यूनियन भानू ने दिया अशोक नगर बिजली घर पर धरना


जनपद रामपुर👁👁

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏

रामपुर:- बिलासपुर 👉 भारतीय किसान यूनियन भानू ने जिला महासचिव सरदार मक्खन सिंह चौहान के नेतृत्व में अशोकनगर बिजली घर पर दरिया बिछाकर धरने पर बैठ गए इसकी सूचना प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी जी को जिला महासचिव द्वारा दी गई सूचना पाते ही वारसी धरना स्थल पर पहुंच गए धरने को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि अधिकारी किसानों के प्रति अपना रवैया बदले समय से किसानों की समस्याओं का समाधान करें 5 दिन से ग्राम ढांकी का ट्रांसफार्मर फूंका हुआ है किसानों द्वारा क्षेत्रीय J E से शिकायत के बावजूद भी ग्रामवासियों को अंधेरे में रखा गया ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी धरने के बीच में बैठे एसडीओ ने भरोसा दिलाया भविष्य में दोबारा मेरे रहते हैं ऐसी शिकायत नहीं मिलेगी मेरे संज्ञान में आज ही यह मैटर आया है भैंसिया ज्वालापुर एवं अन्य कई जगह के फुके ट्रांसफार्मर और ग्राम डाकी  के ट्रांसफर में क्षमता बढ़ाई जाने का ज्ञापन सोपा गया चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसानों को दिक्कत आई तो जिम्मेदार अधिकारियों होगे भारतीय किसान यूनियन भानू धरने की अध्यक्षता सतनाम सिंह ने की एवं संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिकदर ने किया वक्ताओं में देवेंद्र सिंह सतनाम सिंह मनप्रीत सिंह वजीर सिंह गुलजार सिंह बचन सिंह गुरप्रीत सिंह सुरेंद्र सिंह बंटी गुरमीत सिंह पिंडर सिंह दारा सिंह पतिराम हरपाल सिंह हरजीत सिंह मुराद खान आदि शामिल रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!