भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मिलक-बिलासपुर मार्ग पर किया प्रदर्शन


जनपद रामपुर👁👁

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी ⚡

प्रधान संपादक डी के सिंह🙏

बिलासपुर/केमरी।👉भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मिलक-बिलासपुर मार्ग पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।कार्यकर्ताओं ने जिले में हो रही तोड़फोड़ को रोकने और नगर पंचायत में सुधार की मांग की।जिला महासचिव रईस अहमद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिलेभर में जो तोड़फोड़ की गई है या हो रही है, उसे अब रोका जाए। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी अपने परिवार को किस तरीके से पाल रहा है, यह उसी को पता है।रईस अहमद ने कहा कि जिनकी दुकान व मकान टूट गए हैं, उन पर क्या गुजर रही है, यह दर्द उन लोगों के दिल से पूछो।भारतीय किसान यूनियन भानू की शासन-प्रशासन से मांग है कि जिले में तोड़फोड़ रोकी जाए और लोगों के दर्द को समझा जाए।जिला महासचिव ने यह भी कहा कि केमरी की जनता ने नगर पंचायत अध्यक्ष को इसलिए चुना था ताकि जनता की समस्या सुने और काम करें। लेकिन यहां उल्टा है, न तो जनता की कोई समस्या सुनी जाती है न ही कोई काम हो रहा है।इसी बात को लेकर केमरी की जनता के अंदर आक्रोश पनप रहा है।उन्होंने चेतावनी दी कि नगर पंचायत में अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन केमरी की जनता को साथ लेकर नगर पंचायत पर बड़ा आंदोलन करेगी।प्रदर्शन में खलील अहमद, जमील अहमद, नगर अध्यक्ष आरिफ अली, सिद्दीक अहमद, हजरत नूर, महमूद हसन, अनु रोहिल्ला, अमन सिंह, सफीक अहमद, फैज अली, हारून खां, मुन्ना अली, सूरजपाल, तेज बहादुर सिंह, शकील अहमद और नासिर अली शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!