जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
रामपुर👉भारतवर्ष में चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान भाग 3.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 दीपा सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद के समस्त विद्यालयों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान गाइडलाइन के अनुसार तंबाकू मुक्त घोषित किया।
इसका प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी द्वारा तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ शहजाद हसन खान को प्रदान किया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अत्यंत महत्वपूर्ण तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान गाइडलाइन का अपने अधीन समस्त विद्यालयों में साक्षर पालन कराया तथा भारतवर्ष में चलाए जा रहे लिंक के माध्यम से ई-शपथ लेते हुए प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में भारत वर्ष में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर एवं जनपद स्तर पर रामपुर जनपद प्रथम स्थान पर रहा।
जनपद को प्रथम स्थान पर लाने के लिए पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंकित शर्मा का विशेष सहयोग एवं जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

