जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार 👁👁
बिलासपुर👉भारतीय किसान यूनियन प्रधान की जिला कार्यालय अंबरपुर मे बैठक हुई बैठक का विशेष मुद्दा गोविंदपुर से अम्बरपुर मार्ग जो कि लगभग 2 किलोमीटर का है जिसकी हालत वद से बदतर हो चुकी है इस सड़क पर लगातार हाथ से होते रहते हैं अभी हाल में ही एक वाइक सवार बुरी तरह से चोटिल हुआ पिछले तीन-चार महीना से जिला स्तर पर इस सड़क की मरम्मत के लिए कई बार कोशिश की गई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा अब भारतीय किसान यूनियन प्रधान इस रोड के लिए मुरादाबाद मंडल कार्यालय मंडी समिति से भी मुलाकात कर चुका है आज मंडी समिति मंडल कार्यालय मुरादाबाद को रोड के खराब हालात से भारतीय किसान यूनियन प्रधान द्वारा ज्ञापन देकर अवगत कराया गया
कि गोविंदपुरा से अम्बरपुर , धारा नगरी के किसानों व स्कूली बच्चों जिनको सबसे ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इस गड्ढा ग्रस्त रोड से मुक्ति मिले
भारतीय किसान यूनियन प्रधान की जिला कार्यकारिणी अपने जिले के किसानों/मजदूरों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है चाहे वह रोड का मुद्दा हो, शिक्षा का मुद्दा हो, पानी का मुद्दा हो या अन्य।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह नव नियुक्त जिला प्रभारी मोहम्मद असीफ ग्राम अध्यक्ष अम्बरपुर आशकार अली व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही
सान

