जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
बिलासपुर 👉रामपुर रोड नवीन मंडी बिलासपुर में धान क्रय केंद्र पर कागजों पर हो रही धान की फर्जी खरीद:
भारतीय किसान यूनियन प्रधान की महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष शब्बो ने कहां की कि शासन भले ही यूपी के अलग-अलग जिलों में धान खरीद पारदर्शी तरीके से करने का दावा कर रहा हो। लेकिन जिला स्तरीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते जिले में फर्जी धान खरीद कागजों में जारी है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी निरीक्षण और जांच के नाम पर शासन को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। खुलेआम जिले भर के तमाम क्रय केंद्रों पर फर्जी धान खरीद के नाम पर किसानों को मोटा चूना लगाया जा रहा है। जो कि नवीन मंडी बिलासपुर में लगे क्रय केंद्र पर देखने को मिल जायेगा!
क्रय केंद्र पर सुबह से लेकर शाम 5:00 बजे तक भले ही खरीद का आंकड़ा ना बड़ा हो, लेकिन भ्रष्टाचार मे लिप्त केंद्र प्रभारी व कर्मचारियों ने क्रय केंद्र पर राइस मिल संचालकों के साथ साठ-गांठ कर खुलेआम फर्जी खरीद को अंजाम दे दिया
केंद्र प्रभारी क्रय केंद्रों पर फर्जी खरीद न होने का दावा अधिकारियों के सामने पेश कर रहे हो। लेकिन केंद्र प्रभारी 1 घंटे के अंदर ऑनलाइन खरीद के रूप में 300 से 400 कुंतल की खरीद दर्शाकर मक्कारी को छुपाना चाहते हैं किसानों के साथ भेदभाव का व्यवहार करके व्यापारियों के साथ सहभागिता केंद्र प्रभारी निभा रहे हैं
रामपुर रोड बिलासपुर नवीन मंडी में क्रय केंद्रों पर खुलेआम हो रही फर्जी खरीद के संबंध में भारतीय किसान यूनियन प्रधान के नगर अध्यक्ष जावेद अहमद ने शिकायत की है। और पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है।

