नित्य समाचार👁👁
*मैम DSP,पेशा वसूली..*
*यूपी जालौन अभी इस्पेक्टर राय सुसाइड मामले में महिला सिपाही चर्चा में है अब मैदान में छत्तीसगढ़ पुलिस की DSP कल्पना वर्मा साथ निभाने आई हैं।*
*मैम पर कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन ने गंभीर आरोप लगाए हैं..*
*मामले में लव ट्रैप,ब्लैकमेलिंग,रिश्वत और फर्जी मुकदमों की धमकी जैसे संगीन पहलू सामने आए हैं…*
*पीड़ित पक्ष दीपक की शादी 2011 में हुई थी। वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात DSP कल्पना वर्मा से हुई, जिसके बाद लगभग 4 वर्षों तक दोनों के बीच नजदीकियां रहीं,इस दौरान DSP लगातार पैसों की मांग करती रहीं और दीपक ने करीब ढाई करोड़ रुपये तक खर्च कर दिए…*
*दीपक का दावा जब DSP ने उन पर शादी का दबाव बनाया और उन्होंने पत्नी को छोड़ने से इनकार किया,तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की।DSP ने उन्हें फर्जी केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी…*
*इधर, दीपक की पत्नी बरखा टंडन ने भी गंभीर आरोप लगाए। DSP देर रात तक दीपक को वीडियो कॉल करती थीं।उन पर 45 लाख रुपये का चेक देने का दबाव बनाया,रकम लेने के बाद उल्टा उन्हीं के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज की।*

