*एक महिला सिपाही,नौ से संबंध *


नित्य समाचार👁👁

👉*यूपी जालौन की महिला सिपाही मिनाक्षी शर्मा के इस्पेक्टर राय से जुड़े चौंकाने तथ्य 3 दिनों में उसके द्वारा 109 बार कॉल किए जाने के रिकॉर्ड मिले हैं,अधिकांश वीडियो कॉल इस्पेक्टर राय के साथ थे।*

 

*पूछताछ में मीनाक्षी शर्मा ने स्वीकार किया है कि उसके करीब 9 थाना प्रभारियों से संबंध रहे हैं..*

 

*इनमें दरोगा,इंस्पेक्टर के अलावा एक पूर्व राजपत्रित अधिकारी शामिल है,पूर्व में कई पुलिसकर्मी उसे सोना (गोल्ड) और मोबाइल गिफ्ट कर चुके हैं..*

 

*मिनाक्षी ने बरेली में एक सिपाही को बलात्कार के केस में जेल भिजवा, बीते 5 वर्षों में; ट्रेनिंग से लेकर पीलीभीत और फिर जालौन की तैनाती में लगभग 11 सिम बदली हैं। फिलहाल 4 सिम बरामद हुई हैं..*

 

*उ.प्र पुलिस खुद ही हनी ट्रैप का शिकार होंगे,तो पब्लिक को इन विष कन्याओं से कौन बचाएगा?*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!