पिपली वन के वन कर्मी सुस्त वन माफिया चुस्त


जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार👁👁

जिला रामपुर की स्वार तहसील में पीपली वन क्षेत्र में वन तस्करों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में तस्करों ने  अंबरपुर चौकी के पास लाखों रुपये के खैर के पेड़ काटकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया। अकबरपुर चौकी के बीट प्रभारी और बन कर्मचारियों की भूमिका संध्य के घेरे में नजर आ रही है

पीपली वन क्षेत्र में वन तस्करों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते तीन दिनों में तस्कर लगातार बेशकीमती लकड़ी पर हाथ साफ कर चुके हैं। वन तस्करों ने  अंबरपुर चौकी रेंज में लाखों रुपये के खैर के पेड़ों को काटकर ले जाने की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दे दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना स्थल के पास ही वन चौकी मौजूद है, जहां वन कर्मी तैनात रहते हैं। बावजूद इसके तस्कर बेशकीमती लकड़ी काटकर ले जाने में सफल रहे। यह घटना वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है

पीपली वन मे वन क्षेत्राधिकारी की तेनाती होने के चलते भी वन तस्करों द्वार ताबड़तोड़ वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पीपली वन क्षेत्र मे रहने वाले लोगों का कहना है कि वन क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, मगर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं। बीते दिनों में लगातार हो रही तस्करी से यह साफ है कि वन तस्कर बेखौफ हैं और वन विभाग की निगरानी व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।लोगों ने मांग की है कि जिलाधिकारी और उच्च वन अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच कर दोषी वनकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि पीपली वन में फैले वन तस्करों के आतंक पर लगाम लगाई जा सके। जिससे पीपली वन का अस्तित्व बचा रह सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!