जनपद में चेहल्लुम त्योहार के दृष्टिगत अधिकारियों की लगायी गयी मजिस्ट्रेट ड्यूटी


जनपद रामपुर👁👁🇮🇳

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी🇮🇳🙏🇮🇳

 

 

जिला रामपुर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चेहल्लुम का त्यौहार चन्द्र दर्शन के अनुसार 14 अगस्त 2025 का मनाया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 नितिन मदान ने बताया कि जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि थाना सिविल लाइन में तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार चौरसिया, थाना कोतवाली में जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, थाना गंज में अधिशासी अभियन्ता जल निगम देवेन्द्र कुमार, थाना स्वार तहसीलदार स्वार आकाश सन्त, थाना टाण्डा में सहायक आयुक्त/सहायक निबन्धक सहकारिता गणेश गुप्ता, थाना अजीमनगर में खण्ड विकास अधिकारी सैदनगर पीयूष वर्मा, थाना मिलक खानम में अधिशासी अभियन्ता नलकूप विकास दिवाकर, थाना बिलासपुर में तहसीदार बिलासपुर शिव कुमार वर्मा, थाना खजुरिया में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, थाना केमरी में उप निदेशक कृषि राम किशन, थाना भोट में खण्ड विकास अधिकारी बिलासपुर राजेश कुमार चौधरी, थाना मिलक में तहसीलदार मिलक अवनीन्द्र कुमार शुक्ल, थाना शहजादनगर में खण्ड विकास अधिकारी मिलक धीरेन्द्र पाल चौहान, थाना पटवाई में खण्ड विकास अधिकारी शाहबाद प्रमोद सिंह, थाना शाहबाद में तहसीलदार शाहबाद अमित कुमार सिंह, थाना सैफनी में सहायक श्रमायुक्त श्री राजकुमार एवं महिला थाना में जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी की मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।

समस्त मजिस्ट्रेट अपने ड्यूटी/तैनाती क्षेत्र के अन्तर्गत उपस्थित रहकर आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर कानून-व्यवस्था तथा शान्ति एवं सौहार्द को बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट के दायित्व का निर्वहन करेगें तथा संबंधित थाने के थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी धार्मिक स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए। समस्त मजिस्ट्रेट चेहल्लुम के अवसर पर सार्वजनिक स्थल, संवेदनशील स्थान/धार्मिक स्थल पर पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बैरियर एवं पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराएंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि यातायात कदापि बाधित न हो।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में शस्त्रों का प्रदर्शन न हो एवं अवैध शस्त्रों को लेकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। समस्त मजिस्ट्रेट धारा-144 के अन्तर्गत जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। समस्त मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार की नई परम्परा की अनुमति न दी जाए। यदि किसी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका तत्काल स्थल पर ही दृढ़तापूर्वक समाधान करते हुए उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देगें। सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा कोई अप्रिय सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचेगे एवं पुलिस अधिकारी के सम्बन्ध में यदि कोई जानकारी प्राप्त करनी होगी तो सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी से सम्पर्क करेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उत्तरदायी एवं प्रभारी रहेगें।

उन्होंने बताया कि पर्व के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय एवं सम्वाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर 8445161506, 9068302632, 0595-2350404 एवं व्हाटसएप नम्बर-9045299525 है। कन्ट्रोल रूम में अवर अभियन्ता, जल निगम  लक्ष्मी राम की डयूटी कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/ समस्याओं के निस्तारण हेतु लगायी गई है।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!