जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🇮🇳🙏🇮🇳
*जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा।*
जनपद रामपुर में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के साथ ही इस दौरान अतिक्रमण मुक्त जमीन पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा विकास से जुड़े अनेक कार्य कराये जा रहे हैं।
रामपुर सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शादीनगर, निकट अहमदनगर स्थित रामपुर पार्क के नाम से अभिलेखों में दर्ज शासकीय भूमि से उप जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया गया।
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र ने भी अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि रामपुर-बरेली राजमार्ग के किनारे स्थित यह अत्यंत मूल्यवान जमीन है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 160 करोड़ रुपये से अधिक है। पूर्व में इस भूमि पर अवैध रूप से वाणिज्यिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी, जबकि रामपुर विकास प्राधिकरण से कोई भी वैध नक्शा पास नहीं कराया गया था। इसके अतिरिक्त कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शासकीय अभिलेखों में फर्जी प्रविष्टियां दर्ज कराई गई थी, जिसे न्यायालय द्वारा विधिक कार्यवाही के उपरांत निरस्त करते हुए भूमि को शासकीय भूमि में दर्ज की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करायी गयी शासकीय भूमि पर नगर पालिका द्वारा शीघ्र ही विकास कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभिलेखों में जालसाजी और धोखाधड़ी जैसे गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया भी की जा रही है।
इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा जनपद की अन्य शासकीय भूमियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।