जनपद रामपुर
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
रामपुर राजकीय उद्यान अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अन्तर्गत डिस्ट्रक्ट रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) के लिए आवेदन 25 अगस्त, 2025 तक मांगे गये हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत अनुमन्य लाभ प्राप्त करने के लिए अर्हता वाले इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदक के पास प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री होनी चाहिए, प्रौद्यागिकी उन्नयन नये उत्पाद विकास, गुणवत्ता आश्वासन खाद्य सुरक्षा प्रबन्धन के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में कंसल्टेन्सी सेवाएं प्रदान करने में कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो।
इच्छुक आवेदक कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान (किला कैम्पस) जनपद-रामपुर में अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।