जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
प्रधान संपादक डीके सिंह
रामपुर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जनपद के ग्राम भैयानगला स्थित पहुंच मार्ग पर आयी बाढ़ के दृष्टिगत जनपद के प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की शीघ्र मरम्मत/पुनर्निर्माण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही भविष्य में संभावित बाढ़ के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए स्थायी समाधान की कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे आवागमन बाधित न हो और नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम भैयानगला एवं आस-पास के ग्रामवासियों के लिए यह पहुंच मार्ग न केवल कृषि कार्य बल्कि दैनिक आवागमन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए इसका दीर्घकालिक समाधान अति आवश्यक है।