पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा साइबर क्राइम गोष्ठी एवं कार्यशाला का किया आयोजन


जनपद रामपुर:-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

प्रधान संपादक डीके सिंह

रामपुर पुलिस अधीक्षक, विद्यासागर मिश्र के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर की उपस्थिति में पुलिस लाइन, रामपुर में साइबर क्राइम से संबंधित गोष्ठी आयोजित की गई । इस गोष्ठी में थाना साइबर क्राइम एवं समस्त थाना साइबर हेल्प डेस्क के अधिकारीगण तथा कार्मिक सम्मिलित रहे । बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं से निपटने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।—
• बदलते तकनीकी परिवेश में साइबर अपराध की चुनौतियाँ निरंतर बढ़ रही हैं ।
• आमजन को जागरूक करना ही साइबर अपराध रोकथाम का सबसे प्रभावी उपाय है ।
• प्रत्येक थाना स्तर पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क को और अधिक सक्रिय एवं संवेदनशील बनाया जाए ।
• पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।
• साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं ठगी गई धनराशि की रिकवरी हेतु विशेष प्रयास किए जाएँ ।
• गोष्ठी के दौरान थाना साइबर क्राइम द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित पुलिसकर्मियों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध जैसे–
🔹ऑनलाइन ठगी,
🔹 बैंक फ्रॉड,
🔹 सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग,
🔹 फर्जी लोन एप एवं निवेश घोटाले
आदि के संबंध में जानकारी दी गई । साथ ही इनके निराकरण एवं विवेचना के दौरान अपनाए जाने वाले आधुनिक तकनीकी उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
*किसी भी अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक, फर्जी निवेश या ऐप से सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें ।*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!