रास्ता निर्माण विवाद मे दो पक्षों में चले लाठी- डंडे आठ घायल


जनपद रामपुर

नित्य समाचार

प्रधान संपादक डीके सिंह

 

बिलासपुर।रास्ते निर्माण कराने के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए।दोनों और से चले लाठी-डंडों से बच्ची सहित आठ लोग घायल हो गए।पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जांच शुरू कर दी है।मामला थाना खजुरिया क्षेत्र के महतोष गांव का है।शनिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराने आए पहले पक्ष के ओमपाल ने बताया कि वह फास्ट फूड का ठेला लगाता है उसके पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति रास्ते पर अवैध कब्जे की नियत से दरवाजा निर्माण करा रहा था।इससे उसे ठेला लाने ले जाने में दिक्कत होती है,इसी बात को लेकर जब उसके पिता द्वारा शिकायत की गई तो,दूसरा पक्ष मारपीट पर उतारू हो गया आरोप है कि उक्त लोगों ने लाठी डंडे और चाकू से हमलाकर उसे उसकी मां अनारकली,भाई सुनील व चाचा पातिराम को लहुलुहान कर दिया।जबकि दूसरे पक्ष के मोहनलाल ने बताया कि वह अपनी जगह में दीवार का निर्माण करा रहे थें इसका पहला पक्ष विरोध कर अंदर बनाने का दबाव बना रहा था,जब विरोध किया गया तो,उक्त लोग उसके घर पर आ धमके और उसे व उसकी पत्नी देवती,पुत्र बब्लू और दस वर्षीया पुत्री प्रियंका को मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!