नित्य समाचार:-👁👁
UP में नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ महंगा।
IAS पंकज कुमार MD UPPCL ने नये बिजली कनेक्शन लगवाने पर नया स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की बात कही है, मौजूदा समय में बिजली मीटरों से यह 6 गुना अधिक महंगा होगा।
पहले सिंगल फेस के लिए 872 रुपए लिए जाते थे।
लेकिन अब प्रीपेड मीटर पर 6016 सिंगल फेज़ के लिए लिये जायेगे, और अब पुराना मीटर बदलने पर भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को प्रीपेड मीटर ही लगाने होंगे।