भागवत कथा में छठे दिन — कंस वध और रुक्मिणी विवाह प्रसंग ने भक्त हुऐ भावविभोर, 22 सितंबर से होगा रामलीला मंचन


नित्य समाचार 👁👁

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🙏

टनकपुर: भागवत कथा में छठे दिन गूंजे जयकारे — कंस वध और रुक्मिणी विवाह प्रसंग ने भक्तों को किया भावविभोर, 22 सितंबर से होगा रामलीला मंचन

टनकपुर। नगर के गांधी ग्राउंड में चल रहे सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के छठे दिन कथा व्यास पलक किशोरी ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का वर्णन किया।

कथा में कंस वध का प्रसंग सुनते ही पूरा पंडाल “जय श्रीकृष्ण” के जयकारों से गूंज उठा। व्यास ने बताया कि मात्र 11 वर्ष की अल्पायु में श्रीकृष्ण ने अपने मामा कंस का वध कर मथुरा को अत्याचारों से मुक्त कराया।

इसके साथ ही रुक्मिणी विवाह प्रसंग का भी भावपूर्ण वर्णन हुआ। व्यास ने बताया कि श्रीकृष्ण ने रणभूमि में शत्रुओं को परास्त कर रुक्मिणी का हरण किया और धर्मसम्मत विवाह रचाया। इस प्रसंग को सुन भक्त भाव-विभोर हो उठे और वातावरण हरिनाम संकीर्तन से गूंज उठा।

इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, संस्थापक विशाल अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

समिति ने बताया कि 22 सितंबर से गांधी ग्राउंड में भव्य रामलीला मंचन की शुरुआत होगी, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीलाओं का जीवंत चित्रण किया जाएगा।

_______________________________

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें📲 8630856889

खबर सच दिखाएंगे सबसे तेज सबसे पहले

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

_______________________________


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!