*मा. शहर विधायक ने किया जिला चिकित्सालय में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ* 


जनपद रामपुर

नित्य समाचार 👁👁

प्रधान संपादक डीके सिंह

 

*अभियान के प्रथम दिन 18632 लाभार्थियों ने करायी स्वास्थ्य शिविर में जांच।*

 

 

 

भारत के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मा. शहर विधायक श्री आकाश सक्सेना ने जिलाध्यक्ष (भाजपा) श्री हरीश गंगवार, जिला प्रभारी श्री राजा वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान तथा स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मा. शहर विधायक एवं अन्य गणमान्यों द्वारा पोषण पोटली व आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण भी किया गया।

कार्यकम में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश की धरा से राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव (वर्चुअल) प्रसारण कराया गया। साथ ही जनपद के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 7 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 12 नगरीय आयुष्मान आरोग्य मन्दिर तथा 207 ग्रामीण आयुष्मान आरोग्य मन्दिर उपकेन्द्र पर उपस्थित लोगों द्वारा सजीव (वर्चुअल) प्रसारण देखा व सुना गया।

इस अवसर पर मा. शहर विधायक ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा पर्व’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर देश के सभी जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, समस्त सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुष्मान अरोग्य मन्दिर सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर स्वास्थ्य की जांच विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मा. विधायक ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क तभी होगा जब हमारी गर्भवती मातायें स्वस्थ होंगी और स्वस्थ बच्चों को जन्म देंगी। तभी स्वस्थ नारी सशक्त परिवार बन सकेगा।

जिला प्रभारी श्री राजा वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय एवं जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ाई हैं। आयुष्मान कार्ड से लाखों गरीबों का इलाज कर आमजन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। मा. जिलाध्यक्ष (भाजपा) श्री हरीश गंगवार जी ने जनपदवासियों से अनुरोध किया कि जनपद में आयोजित समस्त स्वास्थ्य शिविरों में जाकर विशेषकर महिलायें अधिक से अधिक पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करायें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० दीपा सिंह ने इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह भी संचालित किया जा रहा है, जिसमें इस अभियान के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य सेवायें निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं, जैसे महिलाओं में गैर संचारी रोगों की गहन जांच, (उच्च उक्तचाप, मधुमेह, मुख का कैंसर स्तन कैंसर, सर्वाईकल कैंसर) संवेदनशील महिलाओं की क्षय रोग की जांच तथा निःक्षय मित्र योजना में नामांकन, किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की स्क्रीनिंग, गर्भवती गहिलाओं की प्रसव पूर्व समस्त जांच (एएनसी) बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं हेतु निःशुल्क टीकाकरण सेवायें एवं एमसीपी कार्ड का वितरण, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य पर जन-जागरुकता, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेषज्ञ चिकित्सकों (ईएनटी, हडडी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मनोरोग चिकित्सक, दन्त रोग चिकित्सक एवं जनरल फिजिशियन) द्वारा इस अभियान के सफल संचालन हेतु रोस्टर के अनुसार निर्धारित दिवसों में नि:शुल्क सेवाएँ प्रदान की जायेंगी।

डॉ. दीपा ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन 18632 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में जांच करायी गयी।

इस अवसर पर नौसल अधिकारी डा० संतोष कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!