विजयादशमी पर MP में बड़ा हादसा, प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में गिरी ट्रॉली, 11 की मौत
विजयादशमी के दिन गुरुवार को मध्यप्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में गए लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पोखर में गिर गई. इस हादसे में 8 बच्चियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में हुई. यहां दुर्गा देवी की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई लोग डूब गए. इंदौर (ग्रामीण) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब पंधाना क्षेत्र में दुर्गा देवी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली श्रद्धालुओं समेत तालाब में पलट गई.
उन्होंने बताया, ‘‘अब तक तालाब से नौ श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं. पुलिस और प्रशासन के साथ ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान जारी है. SDRF के एक और दल को मौके पर भेजा गया है.