जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
महिला शाखा ने अलंकृत किया शारदीय नवरात्रों को
बिलासपुर, :-👉जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा की महिला शाखा द्वारा शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में नवरात्रि डांडिया संध्या का भव्य आयोजन हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया। पूरे परिसर को आकर्षक साज-सज्जा से सजाया गया था, जहां “जय मां अम्बे” और “जय श्री राम” के उद्गारों के साथ माँ दुर्गा के पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्रक मित्तल एवं उनकी धर्मपत्नी, महिला समन्वय शाखा की संयोजिका निवेदिता मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने उद्बोधन में चित्रक मित्तल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में संस्कार, सौहार्द और सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करते हैं। वहीं निवेदिता मित्तल ने महिला शक्ति के महत्व और उनके समाज निर्माण में योगदान पर बल दिया।
समारोह में महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, नगर अध्यक्ष उपकार गोयल सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयुक्त संचालन महिला शाखा की महामंत्री प्रियंका अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री करुणा अग्रवाल एवं उपमंत्री इशिका अग्रवाल द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने उत्साह और समन्वय से पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
महिलाओं एवं बच्चियों ने पारंपरिक नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नवरात्रों की उल्लासपूर्ण भावना को साकार किया। पूर्वी, मनीषा, स्वाति, शुभांगी, श्वेता एवं प्रेक्षा की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।
महिला कार्यकारिणी द्वारा मुख्य अतिथि श्री चित्रक मित्तल एवं श्रीमती निवेदिता मित्तल को ससम्मान स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और महिलाओं ने डांडिया की धुनों पर जमकर नृत्य किया और उत्सव का भरपूर आनंद उठाया।
आयोजन में रेणु गुप्ता एवं पूनम गोयल की अध्यक्षता में कनिका जैन, प्रेक्षा अग्रवाल, प्रिया जैन, दीपिका, रूपाली आदि की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
महिला शाखा द्वारा आयोजित इस डांडिया संध्या ने शारदीय नवरात्रों की पावन भावना को नई ऊँचाई दी और समाज में सांस्कृतिक एकता, महिला सशक्तिकरण और सामूहिक सहभागिता का सुंदर संदेश दिया।