देहरादून: उत्तराखंड के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।उस वायरल वीडियो में वह एक महिला पत्रकार पर हाथ उठाते हुए नजर आ रहे हैं।उन्होंने खबर कवरेज के दौरान महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया।अब जब वीडियो वायरल हुआ है तो मामले ने तूल पकड़ लिया। मामला प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और सीएमओ तक पहुंच गया है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा महिला पत्रकार से बदसलूकी के मामले से विभाग में हड़कंप मच गया है।
“महिला पत्रकार से अधिकारी ने की मारपीट…
पहले की बहस फिर हाथापाई मिली जानकारी के मुताबिक डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बीते कुछ दिनों से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में प्रदर्शन चल रहा था।
बीते बुधवार को इसी प्रदर्शन की कवरेज के लिए कई पत्रकार मौके पर पहुंचे थे।इनमें महिला संपादक एवं पत्रकार सीमा रावत भी शामिल थीं। इसी दौरान प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल ने पत्रकारों से बहस शुरू कर दी। वायरल वीडियो में अधिकारी ने महिला पत्रकार का फोन छीनने और धक्का देने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई है।
“सोशल मीडिया पर अधिकारी पर यूजर्स ने निकाली भड़ास…
कई यूजर्स ने लिखा कि सरकारी तनख्वाह खाकर अहंकार में डूबे ये अधिकारी अब पत्रकारों पर हाथ उठाने लगे हैं, वो भी महिला पत्रकार पर।इस पोस्ट को लोगों ने जमकर शेयर किया है।वहीं इस घटना को लेकर राज्यभर के पत्रकार संगठनों ने इस घटना पर गंभीर नाराजगी जाहिर की है।आपको बता दें कि नौटियाल पौड़ी में गढ़वाल मंडल के अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद मौके पर मौजूद पत्रकारों ने कड़ी नाराजगी जताई।सूचना मिलते ही राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल भी मौके पर पहुंचे और निदेशक के व्यवहार की निंदा की।

