जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
किसान यूनियन ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर सोंपा ज्ञापन ।
शनिवार रामपुर किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में तहसील सदर में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करने के बाद तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिला अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोपा ज्ञापन में नकली कृषि रसायनों की बिक्री रोकने उद्यान विभाग के घोटालों की जांच करने प्लाईवुड फैक्ट्रीयों में नीम कोटेड यूरिया का प्रयोग रोकने बागों अवैध कटान रोकने अवैध प्लाटिंग बंद कराने आदि मांगे शामिल है इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और सरकार और प्रशासन प्रतिदिन किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कोई ना कोई योजना बना रहा है वहीं कृषि विभाग की मिली भगत से कैमरी रोड ग्राम चमरपुरा में एक दुकानदार खुलेआम नकली कीटनाशक दवाइयां किसानों के हाथों बेचकर उनकी फसलों को बर्बाद कर रहा है उन्होंने आगे कहा उद्यान विभाग पूरी तरह से भ्रष्ट विभाग साबित हो रहा है यहां पर किसानों को अनुदान पर मिलने वाले कृषि उपकरणों बीज व पौधों को विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत से दलालों के माध्यम से बंदर वांट किया जाता है जब किसान यूनियन द्वारा इसकी शिकायत की गई और जिलाधिकारी जांच का आश्वासन दिया गया तब विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिली भगत कर 2023 में किसानों को मुफ्त बांटने के लिए आए हुए बीज को कूड़े के साथ जला दिया जिसके समाचार कई स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किए गए हैं उन्होंने आगे कहा यदि जल्दी ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में युवा जिला अध्यक्ष इरशाद पाशा सुनील कुमार सक्सेना सोनू मोहम्मद हारुन आबिद अली वाजिद अली नूर आलम वाजिद दिनेश कुमार विनोद कुमार आदि लोग शामिल रहे।

