*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त 21शिकायतों में 04 का हुआ मौके पर निस्तारण* 


जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार👁👁

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील सदर में सुनीं जन समस्यायें।*

*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त 21शिकायतों में 04 का हुआ मौके पर निस्तारण।*

जिलाधिकारी  अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक  विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 21 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना तथा मौके पर ही उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी  शकील द्वारा अवगत कराया गया कि उनका गृहस्थी राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल प्रभाव से राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने मौके पर ही फरियादी को राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया। फरियादी द्वारा राशन कार्ड प्राप्त होने पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कोे आभार व्यक्त किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने कोडेड यूरिया के दुरुपयोग के संबंध में शिकायत पत्र जिलाधिकारी को दिया। इस पर जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी से कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही, उदासीनता या विलम्ब क्षम्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।

जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण की जमीनी स्तर पर जांच कर शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। प्रार्थना-पत्रों की जांच एवं निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसी प्रकार तहसील बिलासपुर में मुख्य विकास अधिकारी  गुलाब चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 12 शिकायतें प्राप्त हुई और 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील टाण्डा में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 नितिन मदान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 28 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील शाहबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई और 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

इसके अतिरिक्त तहसील मिलक में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 16 शिकायतें प्राप्त हुई और 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील स्वार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 29 शिकायतें प्राप्त हुई और 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!