*(नित्य समाचार)*👁👁
मुरादाबाद। चौकी मण्डी चौक, थाना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक ना0पु0 राजकिशोर के विरुद्ध गंभीर आरोपों की पुष्टि होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
क्षेत्राधिकारी कोतवाली द्वारा की गई जांच आख्या में यह तथ्य सामने आया कि उपनिरीक्षक राजकिशोर ने एक शिकायतपत्र की जांच के दौरान आवेदक को पूछताछ के नाम पर चौकी पर बुलाया और उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए रुपये की मांग की। जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
आमजन में चर्चा है कि ऐसे कई पुलिसकर्मी विभिन्न चौकियों व थानों में तैनात हैं, जो प्रतिदिन अवैध वसूली और रिश्वतखोरी के खेल में लिप्त रहते हैं, लेकिन अधिकांश मामलों का खुलासा नहीं हो पाता। इस कार्रवाई को विभाग के भीतर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार व दुराचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिसकर्मियों के अनुशासन, व्यवहार व कार्यशैली पर कठोर निगरानी जारी रहेगी।

