जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
बिलासपुर👉 जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील में धान खरीद घोटाले के संबंध में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष ज्ञानपाल यादव के नेतृत्व में किसानों ने नवीन मंडी परिसर बिलासपुर में धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन इसमें वर्ष 2025 की धान खरीद व्यवस्था में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।
और कहा कि डीएम की सख्ती के कारण कई दागी संस्थाएं खरीद केंद्र नहीं बना पाईं, जिससे पुराने भ्रष्ट तंत्र पर कुछ हद तक रोक लगी। हालांकि, सहकारिता विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों का बड़े पैमाने पर शोषण जारी है।
भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकेट के जिला अध्यक्ष ज्ञानपाल यादव ने आरोप लगाया है कि एआर सहकारिता द्वारा सधन सहकारी समितियों के कई खरीद केंद्र मोटी रकम लेकर दलालों को बेच दिए गए हैं। इन केंद्रों पर सचिव केवल औपचारिक रूप से उपस्थित रहते हैं, जबकि वास्तविक संचालन दलालों के हाथों में है आरोप के अनुसार, किसानों से वास्तविक धान खरीदने के बजाय, मिलों और फर्जी किसानों के माध्यम से धान हड़पने का खेल चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के कई खरीद केंद्रों पर 2-3 हजार क्विंटल धान की खरीद दर्शाई गई है, जबकि वास्तविक किसानों से केवल 200-300 क्विंटल धान ही खरीदा गया है।
इसके अतिरिक्त, नवीन मंडी परिसर रामपुर रोड बिलासपुर में स्थित खरीद केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों, और केंद्र प्रभारी , पर किसानों से 150 से 200 रुपए प्रति क्विंटल और मजदूरी के नाम पर 40 से ₹50 प्रति कुंतल जनरेटर का तेल की अवैध वसूली का आरोप है। शिकायत करने पर किसानों को अपनी ट्रॉलियां 8-10 दिनों तक खड़ी रखने के लिए मजबूर किया जाता है।
कई किसानों को पंजीकरण कराए 40-50 दिन बीत जाने के बाद भी धान खरीद के लिए टोकन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष ज्ञानपाल यादव ने मांग की है कि खरीद केंद्रों की कथित बिक्री, अवैध वसूली और संबंधित कर्मचारियों की संपत्ति की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, टोकन प्रणाली को पंजीकरण की तिथि के आधार पर लागू किया जाए
भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला महासचिव हरि शंकर यादव ने चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो किसान संगठन धरने और अनशन के माध्यम से अपनी आवाज उठाएंगे

