*राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने रुद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल, बिलासपुर में पेराई सत्र का फीता काटकर किया शुभारंभ


जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार👁👁

 

रामपुर👉तहसील बिलासपुर स्थित रुद्र-बिलास किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर पेराई सत्र की औपचारिक शुरुआत की।

इसके उपरांत मिल में सर्वप्रथम गन्ना लेकर पहुंचे किसान नवीन एवं  विजय को सम्मानित करते हुए मा० राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने उन्हें फूलों की माला एवं शाल पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात दोनों किसानों के द्वारा लाए गए गन्ने का धर्मकांटे पर विधिवत वजन कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने मिल प्रबन्धक तथा जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि मिल पर गन्ना लेकर आने वाले कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

गन्ना किसानों की सुविधा हेतु निर्मित किसान भवन का भी उद्घाटन राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिससे किसानों को पेराई सत्र के दौरान आराम एवं बैठने की समुचित सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिलासपुर, सचिव/प्रधान प्रबन्धक श्री आर. के. जैन, मिल प्रशासन, जिला गन्ना अधिकारी, गन्ना विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में गन्ना किसान उपस्थित रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!