डांडिया वन की रवाना बीट में पेड़ों का कटान लगातार होने से वन अधिकारी चुप


जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳

🙏नित्य समाचार👁👁

बिलासपुर 👉जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील में स्थित डांडिया वन की रवाना बीट में लगातार वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जबकि रवाना बीट प्रभारी सोमपाल गंगवार का स्थानांतरण हो गया है लेकिन बीट प्रभारी अपनी रेंज को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं और वन तस्करों से मिलकर बीट को  ठूठ में बदल रहे हैं । वन क्षेत्र मे रहने वाले  गुर्जरों का का कहना है कि बीट प्रभारी हमसे भी दूध और घी की डिमांड करते हैं नहीं देने पर हमारे साथ गाली-गलौज भी करते हैं और हमारे ऊपर  वन तस्करी का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हैं वन क्षेत्र  रवाना बीट में साइकिल मोटरसाइकिल  से रात दिन वीट से काटी गई लकड़ी का ढुलान आरा मशीनों पर किया जा रहा है , मगर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं। बीते दिनों में लगातार हो रही तस्करी से यह साफ है कि वन तस्कर बेखौफ हैं और वन विभाग की निगरानी व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। डांडिया वन क्षेत्र के स्थानीय लोगों  ने मांग की है कि जिलाधिकारी और उच्च वन अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच कर दोषी वनकर्मियों और बीट प्रभारी पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि  रवाना बीट में फैले वन तस्करों के आतंक पर लगाम लगाई जा सके। जिससे डांडिया वन का अस्तित्व बचा रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!