नित्य समाचार👁👁
जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
रामपुर । विधानसभा नामावलियों के विशेष पुनः निरीक्षण 2026 के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बृहस्पतिवार को हुई समीक्षा बैठक में पाया गया कि कई बीएलओ अपने कार्यो में उदासीनता बरत रहे थे और डिजिटलाइजेशन सहित आवश्यक कार्य समय पर पूरा नहीं कर रहे थे। इसी आधार पर 5 बीएलओ को निलंबित करते हुए उनका मानदेय रोकने की कार्यवाही की गई। प्रशासन के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया की पवित्रता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में लापरवाही या आदेशों की अवहेलना पाए जाने पर यह कड़ी कार्रवाई आवश्यक थी। संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की त्रुटियों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। इन बीएलओ पर आरोप है कि वे गणना प्रभारी के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे और न ही डिजिटल कार्यो की प्रगति संतोषजनक थी। कई बार निर्देश देने के बावजूद समयबद्ध कार्य नहीं हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने निलंबन और मानदेय रोकने का निर्णय लिया। सूत्रों के अनुसार ये बीएलओ विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कार्यालयों में तैनात थे। अब इनके स्थान पर अन्य कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा ताकि आगामी पुनरीक्षण अभियान प्रभावित न हो। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से यह भी दोहराया गया है कि निर्वाचन संबंधी कार्य अत्यंत संवेदनशील होते हैं और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

