नित्य समाचार👁👁
*अमरोहा के सिपाही का बच्चा है, बिना शादी के मां बनी लड़की ने मुरादाबाद पुलिस से DNA टेस्ट कराने की गुहार लगाई*
*बिन ब्याही युवती के मां बनने के एक महीने बाद उसके दोस्त (प्रशिक्षु सिपाही) की डीएनए जांच पुलिस कराएगी। युवती ने मुरादाबाद पुलिस से मिलकर दावा किया कि बच्चा अमरोहा के रहने वाले सिपाही का है। वहीं सिपाही ने बच्चा खुद का होने और उसे अपनाने से इनकार कर दिया हैं। मुरादाबाद पुलिस अब मुख्य चिकित्साधिकारी से डीएनए के प्रकिया पूरी कराएगी।*
*मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के गांव की निवासी युवती ने मुरादाबाद के एसपी सिटी से मिलकर बताया कि अमरोहा जिले के डिडौली क्षेत्र निवासी प्रशिक्षु सिपाही से उसके दो साल से प्रेम संबंध थे। सिपाही ने उसे कई बार मुरादाबाद में अलग-अलग होटल बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। जून 2025 को प्रेमी ट्रेनिंग लेने फिरोजाबाद चला गया। इस बीच युवती बुखार और तबीयत खराब रहे लगी। परिजनों ने कराए अल्ट्रासाउंड में उसके चार महीने की गर्भवती होने की जानकारी मि
ली।*

