जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
स्वार👉 पिपली वन क्षेत्र ग्रामीणों और वन बचाओ एक्शन कमेटी ने पिपली वन की बीट नंबर 11 में शीशम और सागौन के पेड़ों का अवैध कटान न रुकने पर वन विभाग को चेतावनी दी है कि बीट नंबर (11) में शीशम सागौन और खेर के पेड़ों का अवैध रूप से लगातार कटान किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत कई बार वन विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन वन विभाग के अधिकारी अवैध कटान पर गंभीर नहीं है जिससे वन पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है, शासन को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है और वन की हालत दिन व दिन वदतर होती जा रही है। अवैध कटान में वन विभाग के कई स्थानीय कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है
जो कि हरें पेड़ों पर जमकर बन तस्करों से मिलकर पेड़ों पर आरिया, और कुल्हाड़ी चलवा रहे हैं
स्वार तहसील के आरक्षित पिप्ली वन क्षेत्र में पौधारोपण अभियानों के बावजूद जंगल तेजी से ठूंठ में बदल रहा है।वन विभाग की कथित उदासीनता और लापरवाही के कारण पर्यावरण को भारी क्षति पहुंच रही है।जंगल से आए दिन खैर और सागौन जैसे हरे पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है।पेड़ों की कटाई दिन में होती है,जबकि रात और सुबह तड़के साइकिल, ई-रिक्शा,या मोटरसाइकिल पर लकड़ी की ढुलाई शुरू हो जाती है।इस अवैध गतिविधि में विभागीय बीट कर्मियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग लकड़ी काटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है,जिससे उनमें रोष है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय सांठगांठ के कारण यह अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है पिपली वन क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि अवैध कटान नहीं रुका और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई,तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

