नित्य समाचार👁👁
अयोध्या: निर्मला हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द, कवरेज के दौरान पत्रकारों से मारपीट के आरोपों के बीच सीओ और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
==============================
अयोध्या। जनपद के साकेतपुरी कॉलोनी स्थित निर्मला हॉस्पिटल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है। प्रशासनिक कार्रवाई की इस बड़ी खबर की कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ अस्पताल परिसर में अभद्रता और मारपीट की घटना सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, मौके पर मौजूद करीब 12 से 15 लोगों ने मीडिया टीम के साथ धक्का-मुक्की की और उनके उपकरण छीन लिए। इस पूरे मामले में जब पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से संपर्क किया गया, तो उनके द्वारा मारपीट की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी। इसके उपरांत जब वरिष्ठ पत्रकार अंतरिक्ष तिवारी ने सीओ अयोध्या को फोन मिलाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली, तब मामले की गंभीरता स्पष्ट हुई।
पत्रकार अंतरिक्ष तिवारी से फोन पर हुई वार्ता के दौरान सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि वह स्वयं मौके पर मौजूद हैं और पूरी स्थिति की सघन छानबीन कर रहे हैं। सीओ ने स्पष्ट किया कि घटना के सही तथ्यों को इकट्ठा किया जा रहा है और जांच पूरी होते ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं अंतरिक्ष तिवारी द्वारा की गई पड़ताल में यह भी पुष्टि हुई है कि अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने का निर्णय लिया जा चुका है। प्रशासन ने सोमवार तक कार्रवाई करने का जो वादा किया था, उस पर अडिग रहते हुए निर्मला हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि ‘सोना हॉस्पिटल’ को लेकर भी जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की इस संयुक्त सक्रियता से क्षेत्र के अनियमित अस्पतालों में हड़कंप मचा हुआ है। पत्रकार अंतरिक्ष तिवारी की इस विशेष रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार और अस्पताल की अनियमितताओं के मामले में साक्ष्यों के आधार पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

