अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग अभियान में 1424 वाहनो की जांच


जनपद रामपुर 🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार👁👁

जनपद रामपुर में अवैध उप-खनिज खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है।

रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार 30 दिसम्बर 2025 को जनपद की सभी तहसीलों में प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर 09 चेक प्वाइंट स्थापित कर रात्रि 08ः00 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक विशेष जांच अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान प्रशासन, पुलिस तथा परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कुल 1424 वाहनों की जांच की गई।

जिलाधिकारी ने लेखपालों एवं कानूनगो को निर्देशित किया कि जनपद में कहीं भी मानक से अधिक मिट्टी उठान या अवैध खनन पर जुर्माने सहित एफआईआर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर अवैध खनन की किसी भी गतिविधि पर पैनी नजर बनाएं रखें।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!