नित्य समाचार👁👁
*मंत्री की बैठक में हिस्सा ले रहे भाजपा विधायक की हार्ट अटैक से निधन*
बरेली की फरीदपुर विधानसभा से 2 बार के भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल
बरेली सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की मीटिंग में हिस्सा ले रहे थे ! बैठक के मध्य में ही फरीदपुर विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल को आया हार्टअटैक अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर फ़ौरन मेडिसिटी हॉस्पिटल ले गए जहां डाक्टरों ने विधायक को मृत घोषित कर दिया!
कल ही मनाया था जन्मदिन, दूसरी बार निर्वाचित हुए थे विधायक!

