दो बच्चों की हत्या मां गंभीर रूप से घायल पिता लापता


दिल्ली के पूर्वी जिले के थाना पांडव नगर इलाके के शशि गार्डन गली नंबर 6 में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई मां गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाई गई पिता संदिग्ध परिस्थितियों में अभी तक लापता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल 2024 को समय लगभग 2:00 बजे थाना पांडव नगर में एक पीसीआर कॉल प्राप्त होती है जिसमें कॉलर ने बताया कि मेरा भाई पिछले दो दिनों से लापता है जिसको काफी तलाश किया। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है। लापता व्यक्ति को तलाश करते हुए पुलिस थाना पांडव नगर इलाके के शशि गार्डन गली नंबर 6 में स्थित उसके घर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि उसके कमरे में ताला लगा हुआ है। पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि यह ताला कल से ही लगा हुआ है पुलिस ने ताला तुड़वाया और घर के अंदर जब देखा तो हैरान कर देने वाली घटना निकलकर सामने आई पुलिस ने वहां देखा कि दो बच्चे मृत अवस्था में पड़े हुए थे। और उनकी मां गंभीर रूप से घायल थी। जिसको तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया गया। बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.वही एक निजी न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक इस घटना के वक्त मृतक बच्चो का पिता और घायल महिला का पति घर पर नही था।जिसका शव एक रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। हालाकि पूर्वी जिला दिल्ली की डीसीपी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन निजी चैनल का दावा है कि डीसीपी से उसे इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल पूरा परिवार खत्म हो चुका है। गंभीर हालत में घायल पत्नी की कोई जानकारी सामने नही आ रही है। मगर ये घटना कई सवाल खड़े कर रही है।ये हत्या है या आत्महत्या या फिर कोई सोची समझी साजिश जिसका शिकार एक हसता खेलता परिवार हो गया है। इस केस की हर एंगल से जांच होनी चाहिए। ताकि हत्या या आत्महत्या की मिस्ट्री खुलकर सबके सामने आ सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!