*-: थाना भोट जनपद रामपुर :-*
*थाना भोट पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में घायल शातिर गौकश अपराधी को मय एक अदद देशी तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद मो0सा0 के साथ किया गिरफ्तार
*
पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के कुशल निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी, बिलासपुर के पर्यवेक्षण में दिनांक 26-27/04/24 की रात्रि में थाना भोट पुलिस एवं एसओजी टीम संयुक्त रुप से गश्त/चैकिंग करते हुये ग्राम मिलक मिर्जा फैय्याज से ग्राम मिलक बादुल्ला को जाने वाले रास्ते पर पोपुलर के बाग के पास मोड़ पर पहुंचे तो मोड़ पर तीन व्यक्ति मय मोटर साइकिल के खडे हुए थे जो पुलिस के वाहनो को देखकर भागने की कोशिश करने लगे शक होने पर पुलिस द्वारा टोका ओर रुकने को कहा गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में बदमाशो पर जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश टांग में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल होकर बाग के पास गिर गया तथा अन्य दो बदमाश मोटर साइकिल वहीं गिराकर पुलिस टीम पर फायर करते हुये अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये । पुलिस द्वारा घायल बदमाश को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.तौफीक पुत्र मुबस्सर नि0 ग्राम इन्ड्री थाना भोट जनपद रामपुर
*फरार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1. मुन्ना पुत्र शब्बीर नि0 मौ0 पक्का बाग थाना गंज जनपद रामपुर
2. इकबाल पुत्र इशरत नि0 मौ0 बजरिया खानसामा थाना गंज जनपद रामपुर
*बरामदगीः-*
1-एक अदद तमंचा देशी 315 बोर मय 02 अदद कारतूस जिन्दा व 01 खोखा कारतूस
2- मो0 सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट
*पूछताछः-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम तीनो रात्रि में घूमने वाले गाय अथवा उसके बछड़े को पकड़कर बांध लेते है तथा मौका देखकर उसे गाड़ी में डालकर ले जाते हैं तथा उसका वध करके मांस बेचकर धन अर्जित कर अपना व अपने परिवार का पालन करते है । आज भी हम इसी इरादे से आये थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1-मु0अ0सं0 126/23 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व 3/11 पुश क्रू0 अधि0 थाना अजीमनगर
2-मु0अ0सं0 176/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना अजीमनगर ।
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।