गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में टाटा स्टील के सेल्स हेड विनय त्यागी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। त्यागी का शव लहूलुहान हालत में घर से कुछ दूर सड़क किनारे पड़ा मिला। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया,
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि विनय कुमार त्यागी टाटा स्टील के गुड़गांव स्थित कार्यालय में सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार रात में उन्होंने अपनी पत्नी रुचि त्यागी को राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास की लोकेशन भेजी थी।