महेंद्र सिंह टिकैत की कमी महसूस कर रहे किसान उस्मान


 

लालू नगला में पुष्प अर्पित कर किसानों ने मनाई महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि।

बुधवार शहजादनगरः- किसान यूनियन के कार्यालय लालू नगला में किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई किसानों ने अपने मसीहा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा आज देश का किसान महेंद्र सिंह टिकैत की कमी महसूस कर रहा है क्योंकि किसानों के बीच अब कोई ऐसा नेता नहीं है जो जो किसानों में एकता और अखंडता कायम रख सके उन्होंने आगे कहा बाबा टिकैत हमेशा किसानों की हित की लड़ाई के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया करते थे और आगे बढ़कर उनके नेतृत्व किया करते थे टिकैत साहब हमेशा अराजनैतिक रहते हुए किसानों की लड़ाई लड़ा करते थे और सरकार को फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया करते थे प्रदेश और केंद्र के कई मंत्री और मुख्यमंत्री सिसौली आकर टिकैत साहब का आशीर्वाद ले चुके हैं आज किसान सच में अपने आप को यतीम महसूस कर रहा है इस अवसर पर दिनेश कुमार सागर नासिर खान राकेश कुमार बब्बू सद्दाम नाजिम जाबिर इरफान अली अब्दुल वारिस आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!